पांच दिनों तक भाई के शव के पास भूखी-प्यासी बैठी रही बहन

हरचंदपुर। कस्बे में मन को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक मानसिक रूप से बीमार महिला पांच दिनों तक अपने भाई के शव के पास भूखी प्यासी बैठी रही। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि पांच दिनों तक आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी नहीं हो सकी।
गुरुवार को जब घर से दुर्गंध आने लगी तो लोगों का इसके बारे में पता चल सका। पांच दिनाें तक भूखी प्यासी रहने से महिला की तबीयत भी बिगड़ गई, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक हरचंदपुर गांव निवासी 70 वर्षीय सूरज अग्निहोत्री हाइवे के किनारे फुटपाथ पर कपड़े का व्यवसाय करते थे। उनकी बहन सीता मानसिक रूप से बीमार रहती हैं। सीता के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी सूरज पर थी। बताया जा रहा है।
गुरुवार की सुबह सूरज के घर से दुर्गंध आ रही थी तो लोगों ने मामले की सूचना ग्राम प्रधान समेत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूरज का घर खोला तो सूरज का शव पड़ा हुआ था, वहीं पास ही सीता सिर झुकाए बैठी थी।
लोगों का कहना है कि शव लगभग सड़ चुका था, जिससे चार-पांच दिन पूर्व सूरज की मौत होने के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से नाले के किनारे शव का अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं सीता की हालत ठीक न होने के चलते उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि डायल 112 पर सूचना दी गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।