मध्य प्रदेश को मिलेगी नई धार्मिक पहचान, पीएम मोदी देने जा रहे हैं ऐतिहासिक तोहफा
ग्वालियर: रामराजा सरकार की नगरी ओरछा का स्वरूप, वातावरण और परिदृश्य की झलक अब नए स्वरूप में तैयार ओरछा रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिलेगी. अयोध्या की तरह ही इस रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को अध्यात्म का अहसास होगा. ओरछा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूरा हो चुका है. 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करने वाले हैं.
नए लुक में ओरछा का रेलवे स्टेशन
देश भर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के भी कुछ रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इन्हीं में से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में स्थित रेलवे स्टेशन का चयन भी इस योजना के तहत हुआ था. यह रेलवे स्टेशन भी अब पुनर्विकास के बाद बनकर पूरी तरह नए स्वरूप में तैयार हो गया है. धार्मिक नगरी ओरछा का रेलवे स्टेशन भी अब इस क्षेत्र के महत्व की तरह भव्य दिखने लगा है.
स्टेशन पर दिखाई देगी संस्कृति की झलक
रामराजा सरकार की वजह से ओरछा नगरी में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में खूबसूरत और सांस्कृतिक स्वरूप के साथ ही नए रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का बहुत ख्याल रखा गया है, जो यहाँ पहुचने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा. स्टेशन में आकर्षक और आधुनिक डिजाइन के साथ ही स्टेशन की साजसज्जा में स्थानीय कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इस स्टेशन को ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर की तर्ज पर ही तैयार किया गया. लाल पत्थर का उपयोग और रामराजा सरकार और राम भक्त हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित की गई है. स्टेशन की बाउंड्रीवॉल पर चितेरी कला के जरिए रामायण को भी दर्शाया गया है.
यात्री सुविधाओं के साथ आधुनिकता का समावेश
यहां पहुंचने वाले यात्रियों को अब स्टेशन तक पहुंचने में समस्या ना हो, इसके लिए सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया गया है. साथ ही यहां पार्किंग एरिया भी अलग से बनाया गया है. संस्कृति के साथ प्रकृति का तालमेल बनाने के लिए एक सुंदर उद्यान भी यहां बनाया गया है. इसके साथ ही नवीनीकृत स्टेशन भवन आधुनिक और आकर्षक बनाया गया है. यह यात्रियों को एक सुखद अनुभव प्रदान करेगा. सुविधाजनक और आधुनिक टिकट काउंटर से यात्री आसानी से टिकट खरीद सकेंगे और लाइन से बचने के लिए यहां ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) भी लगाई गई है.
यात्रियों के आराम का रखा गया पूरा ख्याल
सुविधाओं के मामले ओरछा रेलवे स्टेशन कम नहीं है. यहां रेल यात्रियों के लिए आधुनिक आरामदायक वेटिंग रूम बनाया गया है. वहीं तेज धूप और बारिश से बचने के लिए भी सुंदर मिनी कवर शेड्स लगाए गए हैं, जो देखने में तो आकर्षक हैं ही साथ ही आरामदायक भी हैं. दिव्यांगजनों के लिए भी शौचालय और रैंप का निर्माण भी किया गया है, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी ना उठाना पड़े.
पीएम मोदी करेंगे वर्चुअली उद्घाटन
कई सुविधाओं के साथ अब ओरछा रेलवे स्टेशन नए स्वरूप में तैयार है. अब इंतजार है इसके आधिकारिक लोकार्पण का और ये इंतजार भी जल्द ही खत्म होने जा रहा है. झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि " 22 मई यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओरछा के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. हालांकि वे यह सौगात वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़कर देंगे." अब शासन और प्रशासन के साथ भारतीय रेल विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है.