हजारों चूहों वाले करणी माता मंदिर के लिए पहचाने जाने वाला देशनोक फिर देश-दुनिया में सुर्खियां पाने को आतुर नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां गुरुवार को जनसभा करेंगे। इसके लिए पलाना गांव के पास एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता का विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है।

इन दिनों तापमान 45 डिग्री पर चल रहा है। प्रधानमंत्री की जनसभा 22 मई को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच होगी। ऐसे में गर्मी की चुनौती से निपटने के लिए एक लाख भोजन के पैकेट के साथ पांच लाख लीटर शीतल जल और छाछ के पैकेट की व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री पहले देशनोक पहुंचकर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। स्टेशन के नवनिर्मित भव्य हॉल में मां करणी के मंदिर की ध्वजा लहराते चित्र को उकेरा जा रहा है। रेल पटरियों पर साफ-सफाई के लिए मजदूर लगे हुए हैं।

स्टेशन से प्रधानमंत्री सभा स्थल जाएंगे। प्रधानमंत्री जनसभा में 25 हजार करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसमें हाईटेक सुविधायुक्त 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इनमें राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशन है। सभी के निर्माण में जोधपुर के पत्थर का उपयोग किया गया है।

पाकिस्तान में आतंक का ढांचा

देशनोक में कार्यक्रम इस लिहाज से भी अहम हो गया है कि यहां से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की दूरी 150 किमी के भीतर है। ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में खिंचाव है। परियोजनाओं के लोकार्पण के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी बड़ा संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाएं जनता को समर्पित कर यहां विकास की इबादत लिखेंगे। वहीं बॉर्डर के दूसरी तरफ बहावलपुर में पाकिस्तान सरकार आतंकवादियों के ध्वस्त किए ठिकानों की मरम्मत का कार्य करवा रही है।

राजस्थान को मिल सकती हैं कई सौगातें

प्रधानमंत्री मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। राजस्थान को रेल सेवाओं से जुड़ी कई सौगातें मिलने की संभावना है। बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस नई ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। अन्य कुछ ट्रेन और बीकानेर से अनूपगढ़ सहित प्रदेश में प्रस्तावित नई रेल लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट को लेकर भी प्रधानमंत्री घोषणा कर सकते हैं।

सुरक्षा में तैनात होंगे आईपीएस

बीकानेर संभाग मुख्यालय से देशनोक की दूरी 30 किमी है। भरी दोपहरी में सोमवार को इस हाइवे पर ज्यादातर सरकारी गाड़ियां ही दौड़ती नजर आई। पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में दस से ज्यादा आईपीएस और करीब एक हजार जवानों को सभास्थल पर तैनात किया जाएगा। पलाना में पंडाल बनाने का कार्य दिन-रात चल रहा है। मिट्टी हटाने और वजन उठाने वाली मशीनें लगी हुई है। दमकल और एम्बुलेंस की गाड़ियों का जमावड़ा शुरू गया है।