खनन माफिया की दबंगई! दिनदहाड़े ब्लास्टिंग कर सरकारी सड़क को जेसीबी से उखाड़ा
अलवर: सरहेटा के पहाड़ में खनन माफिया द्वारा अवैध तरीके से ब्लास्टिंग की गई, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. इस दौरान PWD विभाग के ठेकेदार के एक कर्मचारी घायल हो गया. आरोप है कि खनन माफिया ने दिन में ही रोड के पास पहाड़ में ब्लास्टिंग की और जेसीबी से PWD द्वारा बनाई गई सड़क को उखाड़ फेंका, जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा. इस मामले में खनन माफिया के खिलाफ रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के सरहेटा गांव के पहाड़ में खनन माफिया ने PWD के रोड के पास सुबह 11 बजे अचानक से ब्लास्टिंग कर डाली. ब्लास्टिंग इतनी भयानक हुई की पहाड़ के पत्थर उछलकर PWD विभाग के ठेकेदार के कर्मचारी धर्मवीर पुत्र सूरजभान निवासी कोटकासिम, जेसीबी ऑपरेटर एहसान खान पुत्र अख्तर खान निवासी नौरंगाबाद पलाई का बास रोड पर काम करते पत्थरों की बौछार के शिकार हो गए.
धर्मसिंह के पत्थर लगने से मौके बेहोश हो गया. जिसकी सूचना PWD विभाग कि सहायक अभियंता खुशबू मीणा को मिली .तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. इस गंभीर समस्या को लेकर सरहेटा गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया. ठेकेदार के कर्मचारी सुभाष को लेकर रामगढ़ थाने पहुंचे .जहां पर कर्मचारी सुभाष ने खनन माफियाओं के खिलाफ अवैध ब्लास्टिंग करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस मामले कि जांच कर रही है. सरहेटा निवासी संजय खान ने बताया कि सरहेटा के पहाड़ में क्रेशर करीबन 15 वर्षों से बंद पड़ी है. लेकिन बाहर से आकर जाकिर नाम का खनन माफिया अवैध रूप से पहाड़ में खनन कर रहा हैं.
उन्होंने आज दिन दहाड़े ही ब्लास्टिंग कर डाली. जिसके कारण PWD विभाग के ठेके का कर्मचारी रोड पर कार्य कर रहे थे, जो घायल हो गए. पैसे के रसूख और प्रशासन की मिलीभगत से अवैध रूप से इस पहाड़ में खनन किया जा रहा है. इस रोड से रामगढ से सरहेटा होते हुए बच्चों को भर कर बड़ौदा के लिए स्कूल बस गुजरती है. कभी भी बडा हादसा हो सकता है. PWD विभाग कि सहायक अभियंता खुशबू मीणा ने बताया कि क्रेशर वालों ने 200 मीटर के करीब रोड को खोद डाला था. जिसकी रिपोर्ट थाने पर दर्ज कर दी गई है. उन्होंने सरकारी सम्पती को नुकसान पहुचा था .आज ब्लास्टिंग के कारण ठेकेदार के कर्मचारियों की घायल होने की सूचना मिली है .पुलिस को सूचना देकर मौका पर भेजा है.