सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने जल संरक्षण के लिए रखी 'स्टॉप डैमो' के निर्माण की मांग

नई दिल्ली लोकसभा सदन में गुरुवार दिनांक 20.03.2025 को होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने जल संरक्षण के लिए लोकसभा क्षेत्र में 'स्टॉप डैम' का निर्माण' का तारांकित प्रश्न सं. 287 के माध्यम से आग्रह किया। जिसके जवाब में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास 2.0 के अंतर्गत दो परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड द्वारा होशंगाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में भूजल प्रबंधन और विनियमन योजना के तहत राष्ट्रीय जलभृत मानचित्रण और प्रबंधन कार्यक्रम शुरू किया गया है। राष्ट्रीय जलभृत मानचित्रण और प्रबंधन कार्यक्रम की मुख्य सिफारिशों के अंतर्गत जल संरक्षण कार्यकलापों में परकोलेशन टैंक, रिचार्ज शाफ्ट, चैक डैम, नाला बांध और कंक्रीट पल्गस जैसी जल पुनर्भरण अवसंरचनाओं का विनिर्माण कार्य शामिल है। होशंगाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में भूजल 2020 संबंधी कृत्रिम पुनर्भरण मास्टर योजना में 929 परकोलेशन टैंक, 7923 चैक डैम, 8073 नाला बांध/कंक्रीट पल्गस, और 907 ग्रामीण बांध प्रस्तावित है।