कार्डियक अरेस्ट के चलते हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला जल्द ही वेब सीरीज ‘शोस्टॉपर्स’ में नजर आने वाली थीं. महिलाओं की हेल्थ पर बेस्ड इस शो के लिए वो अहम चेहरा थीं. लेकिन, उनके निधन से मेकर्स को बड़ा और गहरा झटका लगा है. मेकर्स ने बताया है कि शो को ध्यान में रखते हुए वो शेफाली के साथ जल्द ही एक स्पेशल प्रमोशन करने वाले थे.

शेफाली जरीवाला अपने पति पराग त्यागी और अन्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन वाली पहल DIISHA (Digital Innovations & Interventions for Sustainable HealthTech Action) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली थीं. मेकर्स की इसे लेकर एक्ट्रेस से बात हुई थी.

17 जुलाई को होने वाला था स्पेशल प्रमोशन
शेफाली जरीवाला के आखिरी शो शोस्टॉपर्स के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और राइटर मनीष हरिशंकर ने बताया, ”शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हम सब बेहद दुखी हैं. उन्हें हमने 15 दिन पहले ही महिलाओं के स्वास्थ्य सेवा के लिए एक सशक्त आवाज के रूप में चुना था. वो प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन वाली पहल का प्रतिनिधित्व करने वाली थीं. इसके लिए स्पेशल प्रमोशन 17 जुलाई को होना था.”

पति के साथ होने वाली थीं शामिल
शेफाली जरीवाला इस प्रमोशन में अपने पति और टीवी एक्टर पराग त्यागी के साथ शामिल होने वाली थीं. उनके साथ और भी कई जाने-माने चेहरे जुड़ने वाले थे. इसके अलावा DIISHA के कार्यक्रम निदेशक और EoDB के निदेशक अभिजीत सिन्हा भी इसमें हिस्सा लेने वाले थे.

अभिजीत सिन्हा ने की शेफाली की तारीफ
अभिजीत सिन्हा ने शेफाली जरीवाला की तारीफ करते हुए कहा, ”वो सिर्फ शोस्टॉपर में एक कलाकार नहीं, बल्कि इससे बढ़कर थीं. उनका किरदार चुनौतियों पर बेस्ड था, जो ऐसी कहानी को मजबूत करता है जो महिलाओं के स्वास्थ्य और सच्चे सशक्तिकरण के इर्द-गिर्द मौजूद कलंक को तोड़ता है. DIISHA के साथ प्रमोशन के लिए उनका शामिल होना बहुत जरूरी था.”

27 जून को हुआ था निधन
42 साल की शेफाली को साल 2002 के गाने ‘कांटा लगा’ से खास पहचान मिली थी. इसने उन्हें काफी लोकप्रिय कर दिया था. वो कई रियलिटी शो और वेब सीरीज का हिस्सा थीं. 27 जून की रात को एक्ट्रेस का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था.